Saturday, December 6, 2025
Homeअपराधसेंट्रल जेल में छापेमारी नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

सेंट्रल जेल में छापेमारी नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

पूर्णियां/ मलय झा

बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सख्त आदेश दे रखा है। जेल में अपराध की साजिश रचे जाने की आशंका को देखते हुए सूबे में विभिन्न जिलों में छापेमारी की गई। इसके मद्देनजर पूर्णिया के सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई। एडीएम विधि व्यवस्था राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता एसडीपीओ ज्योति शंकर सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे। भी मौजूद थे। दो घंटे तक चली छापेमारी में किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। पुरुष और महिला वार्ड की सघन तलाशी ली गई। सदर एसडीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान कोई शिकायत नहीं मिली ना ही कोई अवैध सामान मिला। उन्होंने कहा कि कैदियों को मिलने वाली मेडिकल सुविधा की जानकारी ली गई। जेल अधीक्षक को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments