शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. जिले के शेखोपुरसराय थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक पिकअप पर तहखाना बनाकर छुपाए गए विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. जबकि चालक और उपचालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पकड़े गए एक युवक ने बताया है की वह बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्दौली गांव का रहने बाला है मंटू कुमार है. जबकि चालक की पहचान बेगूसराय के गजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीमनी गांव निवासी बंढारन पासवान का पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं पुलिस से पूछ-ताछ में दोनों युवकों ने बताया है की यह शराब की खेप वे लोग नवादा जिले से लेकर बेगूसराय जा रहे थे. वहीं पुलिस ने इस संबंध में बताया है की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी एक पिकअप में रॉयल स्टेज विदेशी शराब की बड़ी खेप शेखोपुरसराय के रास्ते बेगूसराय जा रही है. इसी सुचना के सत्यापन हेतु पुलिस ने थाना के समीप ही बरबीघा-बरसालीगंज मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया और इस अभियान में जब पिकअप को रुकबाकर जांच किया गया तो पिकअप के अंदर तहखाना बनाकर विदेशीबी शराब रॉयल स्टेज की बड़ी खेप को बरामद कर लिया गया. जबकि चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया और मध निषेध की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजनें की तैयारी शुरू कर दी गई है जबकि पुलिस ने पिकअप को भी जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है.