Thursday, September 11, 2025
Homeमुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में रिश्वतखोरी का खेल जीविका दीदी ने लगाया...

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में रिश्वतखोरी का खेल जीविका दीदी ने लगाया गंभीर आरोप

पूर्णिया/मलय झा

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है इसमें दस हजार रूपये की राशि दी जा रही है। मगर इस योजना पर भी रिश्वतखोरों की नजर है। पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड के दुबेली पंचायत स्थित आसजा परसराई गांव में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हज़ार रुपये दिलाने के नाम पर जीविका समूह के सीएम दीदीयों से पांच सौ रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। योजना का लाभ दिलाने के नाम पर घूसखोरी शुरू हो गई है।‌ बताया जा रहा है कि जीविका ग्रुप का सीएम गुलशन प्रवीण 15 समूहों की जीविका दीदियों से 500 रुपये की मांग कर रहा है। महिलाएं कहती हैं कि यदि रिश्वत नहीं देंगे तो उनके कागज़ात को रोक दिया जाएगा योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इन ग्रुपों में रहीम ग्रुप, मुस्कान ग्रुप, खुशी ग्रुप, साजन ग्रुप समेत कई अन्य शामिल हैं। अशिया खातून, रजिया प्रवीण, मसूरा खातून और बिजलो प्रवीण समेत कुल 6 महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि रोजगार के किश्त दिलाने के नाम पर बार-बार 500 रुपये की डिमांड की जा रही है। अशिया खातून ने बताया कि जब 500 रुपये देने से इनकार किया तो उनसे कम से कम 200 रुपये देने की मांग की। जीविका दीदी कहती हैं कि सीएम राशि को बैंक में जमा न कर अपने निजी कार्यों में खर्च कर देते हैं। इसे पदमुक्त कर विभागीय कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं परियोजना प्रबंधक का कहना है कि इस योजना के नाम पर किसी को राशि नहीं दें। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस मामले पर कार्रवाई कब होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments