Saturday, December 6, 2025
Homeअपराधशेखपुरा में एनआईए की छापेमारी, एक गिरफ्तार

शेखपुरा में एनआईए की छापेमारी, एक गिरफ्तार

शेखपुरा/धीरज सिन्हा

अवैध हथियार और गोला बारूद को लेकर एनआईए ने शेखपुरा में छापेमारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना नालंदा से पूरा समेत सात राज्यों में छापेमारी की गई है. जिसमें हरियाणा और यूपी में भी छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पटना से शशि कुमार और शेखपुरा से रविरंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बिहार के साथ हरियाणा के दो और यूपी के 13 किसानों पर कल देर शाम तक छापेमारी में एनआईए ने बिहार के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए सिरसी थाना के थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया है कि बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में अवैध गोला बारूद की तस्करी बिक्री और खरीद में रवि रंजन उर्फ गुड्डू शामिल था. शेखपुरा में नई दिल्ली और पटना से आई राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने स्थानीय एसटीएफ और शिरली थाना पुलिस के सहयोग से भदौस गांव में छापेमारी कर गुड्डू सिंह उर्फ रवि रंजन को गिरफ्तार किया है. टीम ने उसकी ब्रेजा कर को भी जप्त कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद टीम ने जय मंगला गांव में खड़ी सफेद रंग की ब्रेजा कर को जप्त किया है. दिल्ली और पटना से आई टीम ब्रेजा कर को स्थानीय थाने को काटने के बाद गिरफ्तार गुड्डू सिंह को रात में ही अपने साथ लेकर वापस लौट गई. छापे मारने में शामिल सिरसी थाना अध्यक्ष का पुलिस सब इंस्पेक्टर आयुष कुमार ने बताया कि देर शाम दिल्ली और पटना से पहुंची निया की टीम दो मजिस्ट्रेट के साथ थाने पर आई थी उनके निर्देश पर पुलिस भदोष गांव पहुंचे जहां से शिव शंकर सिंह के बेटे गुड्डू सिंह उर्फ रवि रंजन को गिरफ्तार किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार गुड्डू सिंह के खिलाफ पहले से स्थानीय थाने में आम सेट का एक मामला दर्ज है जिसमें वह कोर्ट से जमानत पर था विशेष टीम उसे हथियारों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर ले गई है. गुड्डू सिंह हथियारों और कारतूस की तस्करी में शामिल था. खाना देखना यह भी कहा कि यह पहुंची जहां तीन ने उसकी गिरफ्तारी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं देता उसे गोपनीय तरीके से गिरफ्तार कर ले गई अन्य सूत्रों के अनुसार उसकी गिरफ्तारी आतंकी की रहूं को हथियार तस्करी करने के मामले से जुदा होने का संभावना व्यक्त किया गया है. बताते चलें कि गुरुवार को 22 ठिकानों में हुई रेट से करीब एक करोड़ और रुपए और भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद किए गए हैं साथी कई डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिन में आपत्तिजनक डाटा मौजूद था इसके अलावा फर्जी और संदिग्ध पहचान पत्र सहित कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments