कटिहार/ रतन कुमार
सरकारी नौकरी मिलते ही बदल गया प्रेमी का नियत कल तक प्रेमिका के साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी मुकुल अब प्रेमिका से छुड़ाना चाहते हैं पीछा, कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के शरीफ गंज वार्ड नंबर 41 के इस मामले के बारे में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, प्रेमिका के माने तो वह पड़ोस के ही रहने वाले मुकुल से 6 वर्षों से प्रेम संबंध में है, इस दौरान उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना है लेकिन अचानक मुकुल को रेलवे में सरकारी जॉब लगते ही अब मुकुल प्रेमीका से पीछा छुड़ाना चाहते हैं, इससे पहले भी मुकुल दूसरे जगह सगाई का प्रयास कर रहा था जिस दौरान भी प्रेमिका ने बाधा पहुंचा था लेकिन अब एक बार फिर मुकुल शादी का प्रयास में है ऐसे में मुकुल के पीड़ित प्रेमिका थाने में आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगा रहा है, पूरे मामले पर सदर डीएसपी अभिजीत सिंह ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए जांच की बात कर रहे हैं।

