कटिहार/रतन कुमार
कटिहार में अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ संघ का 48 घंटे का भूख हड़ताल आखिरकार जूस पिलाकर खत्म कराया गया लेकिन आंदोलन की चिंगारी अभी भी सुलग रही है। बीते दो दिनों से सैकड़ों लोको पायलट, सहायक पायलट और गार्ड रेलवे लॉबी के सामने धरने पर बैठे थे और अपनी मांगों को लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। सबसे बड़ी मांगों में महंगाई बढ़ने के बाद 25 फीसदी किलोमीटर अलाउंस भत्ता बहाल किया जाए। इसके साथ ही स्टाफ ने ड्यूटी के घंटे कम करने, मुख्यालय में 46 घंटे और बाहरी मुख्यालय में 10 घंटे अनिवार्य विश्राम देने और 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी के नियम को सख्ती से लागू करने की मांग उठाई। भूख हड़ताल के दौरान लोको रनिंग स्टाफ ने साफ चेतावनी दी अगर उनकी मांगों का जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ तो अगला आंदोलन और भी उग्र होगा। फिलहाल जूस पिलाकर हड़ताल शांत करा दी गई है लेकिन रेलवे प्रशासन के लिए यह सिर्फ एक ट्रेलर साबित हो सकता है। लोको रनिंग स्टाफ अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है।

