कटिहार/ रतन कुमार
कटिहार शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। नगर थाना क्षेत्र के डहरिया वार्ड संख्या 38 में मुख्य सड़क पर वर्षों से किए गए अवैध निर्माण को नगर निगम ने बुलडोजर चलाकर हटा दिया। बताया जाता है कि दयालाल साह के परिवार द्वारा सड़क पर कब्जा जमाकर आम लोगों के आवागमन में लगातार बाधा उत्पन्न की जा रही थी। सड़क जाम रहने की शिकायतें लंबे समय से उठ रही थीं। नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद न तो अवैध निर्माण को हटाया गया और न ही परिवार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। इसी तरह जयप्रकाश साह द्वारा भी सरकारी जमीन पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। चेतावनी देने के बाद भी जब कोई पहल नहीं की गई तब प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया।निर्धारित समय पर नगर निगम की टीम, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ पहुंची और मौके पर मौजूद अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। स्थानीय लोग सड़क को मुक्त होते देख राहत महसूस करते नजर आए। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट सह अंचल अधिकारी अंशु ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों के आदेश पर की गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बार-बार नोटिस देने के बावजूद निर्माण नहीं हटाया गया, उसी आधार पर आज यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी शहर में जहां-जहां अवैध कब्जे हैं, वहां इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम की इस कार्रवाई को शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत माना जा रहा है। प्रशासन के इस कदम से स्पष्ट संदेश गया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर बैठे लोगों के खिलाफ अब कड़ा रुख अपनाया जाएगा।

