Saturday, December 6, 2025
Homeअपराधएसएसबी को मिली बड़ी कामयाबी, घोरपारण के जंगलों से भारी मात्रा में...

एसएसबी को मिली बड़ी कामयाबी, घोरपारण के जंगलों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

जमुई/लकी अली

 

जमुई जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में सिमुलतला थाना क्षेत्र के घोरपारण पहाड़ी के घने जंगलों से हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है।
​गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक (सामान्य) प्रदीप कुमार बर्मन के नेतृत्व में एसएसबी, स्थानीय पुलिस और मुजफ्फरपुर से आई बीडीडीएस (BDDS) टीम ने क्षेत्र में डी-माइनिंग और सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह करीब 08:35 बजे पटवा नाला के पास जंगल में छिपाकर रखे गए पुराने बोरे से संदिग्ध सामग्री मिली।
​बरामद सामग्री:
सर्च के दौरान एक देसी मस्कट राइफल (लांग बैरल), 5 देसी बम (हथगोला), 3 कमर्शियल डेटोनेटर, 4 नियोजेल स्टिक, करीब 700 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 12 बोर और 8 एमएम के जिंदा कारतूस तथा खाली खोखे बरामद किए गए।
​विस्फोटक नष्ट किए गए:
सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बीडीडीएस टीम ने बम, डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री को मौके पर ही सावधानीपूर्वक नष्ट कर दिया। वहीं, बरामद हथियार और कारतूसों को कानूनी कार्रवाई हेतु सिमुलतला थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। नष्ट किए गए बारूद के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments