कटिहार/ रतन कुमार
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कटिहार में जागरूकता से जुड़े कई आयोजन किए गये। जिले के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थान, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नशा मुक्त वातावरण तैयार करना था। इस मौके पर विद्यालय स्तर पर आयोजित पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति देने के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पुरस्कार प्रदान किया। बच्चों की रचनात्मक सोच और संदेश को सराहते हुए डीएम ने उम्मीद जताई कि युवाओं की भागीदारी से नशे के खिलाफ मुहिम और मजबूत होगी।इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों को नशामुक्त समाज निर्माण के लिए शपथ दिलाई गई। सभी ने नशे से दूर रहने और दूसरों को भी दूरी बनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयास और जनता के सहयोग से बिहार लगभग नशा मुक्त हो चुका है। उन्होंने आगे भी इस जागरूकता अभियान को लगातार जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सामाजिक भागीदारी से ही नशे पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकती है।

