Thursday, October 30, 2025
Homeराजनीतिजहानाबाद बिहार चुनाव से पहले दौलतपुर के ग्रामीणों का ऐलान — “रोड...

जहानाबाद बिहार चुनाव से पहले दौलतपुर के ग्रामीणों का ऐलान — “रोड नहीं तो वोट नहीं”

जहानाबाद/संतोष कुमार

जहानाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जहानाबाद के ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर कर दी है। नगर परिषद क्षेत्र के राजा बाजार स्थित दौलतपुर मोहल्ले में वार्ड नंबर 4 और 5 के ग्रामीणों ने आज सड़क और नाली निर्माण की समस्या को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” और “हमारा हक दो, तभी वोट लो” जैसे नारे लगाते हुए बोर्ड बहिष्कार का बैनर भी लगाया।

ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से उनके मोहल्ले में सड़क और नाली का निर्माण नहीं हुआ है। नालियों का गंदा पानी घरों में भर जाता है, जिससे मच्छरों की भरमार और बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है। बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं।

एक महिला ने कहा — “बरसात के समय घरों में पानी घुस जाता है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है और बीमारी आम हो गई है।”
एक अन्य ग्रामीण ने कहा — “हमने कई बार वार्ड पार्षद, विधायक और अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। अब हम वोट नहीं देंगे, जब तक सड़क नहीं बनेगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या केवल उनके वार्ड की नहीं है, बल्कि जहानाबाद नगर परिषद के ज्यादातर वार्डों में यही स्थिति है — नालियां जाम हैं, सड़कों की हालत जर्जर है और नल-जल योजना भी ठप पड़ी है।

महिलाओं की भारी उपस्थिति वाले इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक उनके मोहल्ले में सड़क और नाली का काम शुरू नहीं होगा, तब तक वे चुनाव में वोट नहीं डालेंगे।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी जहानाबाद से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द इलाके का निरीक्षण करें और समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें।

ग्रामीणों की एक ही मांग — “सड़क बनाओ, तभी वोट पाए।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments