शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. अभी-अभी शेखपुरा में जातिय उनन्माद देखने को मिला है. दरसल कैंथवा गांव के युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है.
दरसल पूरी घटना दिन की जब वर्मा गांव के युवकों से मानपुर गांव के कुछ युवकों से विवाद हुआ था जिसके बाद मानपुर गांव के आसामजिक तत्वों ने खेत की सिंचाई का काम कर ट्रैक्टर से घर लौट रहे युवकों की पिटाई कर दी. जब कैंथवा के युवकों ने देखा की उनके गांव के लोगो के साथ बदमाश मारपीट कर रहे हैं तब बीच बचाव करने गए. इस दौरान 25 से 30 की संख्या में आये बदमाशों ने उनपर भी हमला कर दिया और बेरहमी से मारपीट की इस घटना में एक होमगार्ड जवान और उनका भतीजा नेवी का जवान भी घायल हो गया. इस दौरान होमगार्ड जवान गुलशन कुमार ने बताया की वह राशन लाने के लिए जा रहे थे तभी उनपर बदमाशों ने हमला कर दिया. उन्हें कुछ समझ आता इससे पहले हमलावर वाभन वाभन बोलकर उनसभी के साथ मारपीट करने लगे. पुलिस को भी घटना का सुचना दिया गया. मौके पर पहुंची सिरारी थाना की पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लिया है. फिलहाल उससे पूछ-ताछ किया जा रहा है. घटना में घायलों की पहचान कैंथवा गांव निवासी होमगार्ड जवान गुलशन कुमार, भूषण सिंह, नेवी जवान संजीव कुमार, रौशन कुमार, सौरव कुमार, अंशु कुमार और लक्ष्मण कुमार घायल हो गए है. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घायलों ने कहा की वे सभी थाना में लिखित आवेदन देकर उक्त बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएँगे।

