शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. अरियरी प्रखंड क्षेत्र के चोरवर गांव में छत से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान महुली थाना क्षेत्र के चोरवर गांव निवासी कृष्णा मिस्त्री के 38 वर्षीय पुत्र अजय मिस्त्री के रूप में की गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के साला राजीव कुमार ने बताया है की छत पर किसी काम को लेकर गए थे इसी बीच उसी जगह फिसलन था जिससे पैर फिसल गया और वो एक मंजिले मकान से निचे गिर गए. जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मौतबकी सुचना मिलते ही महूली थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. शव पोस्टमार्टम किए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने में जुट गए है।

