कटिहार/ रतन कुमार
एनजीपी से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंची।
एग्जीक्यूटिव क्लास बोगी के लगेज करियर में रखे एक संदिग्ध बैग ने यात्रियों और पुलिस, दोनों की नींद उड़ा दी। जांच के बाद पुलिस ने जो बरामद किया, उसने सभी को चौंका दिया, बैग में 162 किलो गांजा का भारी खेप छिपा हुआ था। कटिहार रेल पुलिस इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड पर है। बंगाल सीमा से सटे इस जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी सतर्कता का नतीजा है यह बड़ी बरामदगी, जिसे लेकर पुलिस ने राहत की सांस ली है। रेल डीएसपी ए.के. अकेला ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड पर है। वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई यह बरामदगी हमारी सतर्कता और टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि इस गांजा तस्करी नेटवर्क के तार कहां तक जुड़े हैं, इसकी जांच तेजी से की जा रही है।कटिहार रेल पुलिस अब इस खेप के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती अनुमान है कि यह गांजा उत्तर-पूर्व से बिहार के रास्ते अन्य राज्यों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह बरामदगी पुलिस की सक्रियता और तस्करों के बढ़ते नेटवर्क, दोनों की कहानी कह रही है।

