कटिहार/रतन कुमार
कटिहार के चर्चित अमरेश चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सहायक थाना पुलिस ने ऑफिसर्स कॉलोनी इलाके में छापेमारी कर पप्पू ओझा उर्फ मनोज ओझा को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से 9 एमएम की एक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि यही पिस्टल अमरेश चौधरी की हत्या में इस्तेमाल हुई हो सकती है। अब इस हथियार को बैलिस्टिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पुष्टि की जा सके कि हत्या में चली गोलियां इसी से निकली थीं या नहीं। एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि जांच पूरी गंभीरता से जारी है और जल्द ही पूरे मामले का सच सामने आ जाएगा। कटिहार पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कानून के हाथ भले देर से उठें, पर जब उठते हैं तो इंसाफ तय होता है।

