छात्राओं ने दिया संदेश — “पहले मतदान, फिर जलपान”
जहानाबाद/संतोष कुमार
जहानाबाद आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय, जहानाबाद के तत्वावधान में आज एक भव्य मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई।रैली की शुरुआत डीएम आवास से हुई और यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी मैदान तक पहुँची। साइकिल रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। छात्राओं ने हाथों में तख्तियाँ लेकर “लोकतंत्र के पर्व में भाग लें, शत-प्रतिशत मतदान करें” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारे लगाए।इस मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी, एवं अन्य कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रतिभागी छात्राओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में जागरूकता फैलाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि युवा वर्ग समाज में परिवर्तन के सबसे बड़े वाहक हैं, इसलिए उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के दौरान रैली मार्ग पर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया तथा सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया गया।

