औरंगाबाद/रूपेश कुमार
औरंगाबाद मे अंधविश्वास में ओझा गुणी का आरोप लगा कर एक वृद्ध की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई है घटना मदनपुर के सलैया थाना के ग्राम तेतरिया कि है मृतक कि पहचान उसी गांव के निवासी बालेसर रिकियासन के रूप मे कि गई हैं मृतक के परिजनों ने बताया कि गोतिया ने वृद्ध पर ओझा गुणी का आरोप लगा कर लाठी ढंडे से पिट पिट कर वृद्ध कि बेरहमी से हत्या कर दि इधर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे कि कार्यवाई मे जुट गई है.।

