शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. चेवाडा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करंडे थाना के सिझौड़ी गांव स्थित नाटी नदी के छठ घाट पर एक किशोर का उपलता हुआ शव बरामद किया गया है. बरामद शव की पहचान वकील यादव के 8 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. मृतक के चाचा राजकुमार यादव ने बताया की उनका भतीजा अभिषेक घर से शाम 5 बजे ही निकला था. घर वाले काफी खोजबीन कर रहे थे लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका तभी करीब 8:30 बजे रात में गांव के ही एक बच्चे ने बताया की अभिषेक को नदी के तरफ जाते देखा गया है. बच्चे के बताएं जगह पर जब जाकर देखा गया तो गांव के पश्चिम नाटी नदी स्थित छठ घाट में बच्चे का शव उपलता हुआ पाया गया. घटना की जानकारी स्थानीय करंडे थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से शव को कब्जे में लेकर देर रात करीब 1:00 बजे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. आज अहले सुबह पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए है. इधर किशोर के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा है. और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

