Thursday, October 30, 2025
Homeअपराधछेड़खानी का विरोध करने पर युवक को बेहरमी से पिटा

छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को बेहरमी से पिटा

कुछ दिन पहले इन्ही बदमाशों ने चांदनी चौक पर सरेआम एक युवक पर किया था हमला

पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने

शेखपुरा/धीरज सिन्हा

शेखपुरा. सदर थाना क्षेत्र के तीनमुहानी मोड़ पर एक युवक पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति कि पहचान मदारी गाँव निवासी विवेक कुमार के रूप में कि गई है. घायल विवेक ने बताया कि यह घटना पुराना है जब उसके द्वारा श्यामासरोवर पार्क में एक युवती से इन मनचलों के द्वारा छेड़खानी कि गई थी. उस समय विवेक ने उनका विरोध किया था. तभी से सभी बदमाश मौके कि तलाश में थे और विवेक शेखपुरा किसी काम से आया हुआ था इसी दौरान रास्ते में घेरकर बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. घायल विवेक को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं विवेक ने बताया कि बंगाली पर मुहल्ला निवासी छोटू तांती और छोटू कुमार के अलावे दस से वारह लोग इस घटना में शामिल होकर उसपर हमला किया था. वहीं विवेक ने यह भी कहा कि टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज करायगा. बताते चलें कि इन्ही युवकों ने पूर्व में चांदनी चौक पर एक युवक पद्दू कुमार को घेरकर रास्ते में पिटाई कर दिया था. इस पूरी घटना का सीसीटीबी वीडियो भी सामने आया है. बहरहाल टाउन थाना के थानाध्यक्ष ने बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments