Thursday, October 30, 2025
Homeराजनीतिकटिहार में शंकराचार्य का बड़ा हमला: मोदी को बताया ‘हिंदू नहीं’, शाह...

कटिहार में शंकराचार्य का बड़ा हमला: मोदी को बताया ‘हिंदू नहीं’, शाह पर भी साधा निशाना

कटिहार/ रतन कुमार

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कटिहार प्रवास के दौरान केंद्र सरकार और शीर्ष नेतृत्व पर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि असल में मोदी हिंदू हैं ही नहीं। अगर होते, तो इतने साल सत्ता में रहने के बावजूद देश में गौ हत्या पर रोक क्यों नहीं लगी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद यहीं नहीं रुके। उन्होंने साफ कहा कि वह इस बात को बार-बार दोहराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला और कहा कि गौ माता के नाम पर वोट तो लिया जाता है, लेकिन गौ माता की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। यह हिंदुओं के साथ छल है। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में वह बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर निर्दलीय रूप से गौ भक्त उम्मीदवार उतारेंगे, ताकि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने और गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए आंदोलन को तेज किया जा सके। इधर विपक्ष नेताओं के नेपाल की तर्ज पर जेनरेशन जेड जैसे संगठन खड़ा कर लोकतंत्र बचाने वाले बयान पर भी शंकराचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों की बुद्धि पर तरस आता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments