Thursday, September 11, 2025
Homeराजनीति9 लाख स्क्वायर फीट में बन रहा प्रधानमंत्री का सभास्थल 45 हजार...

9 लाख स्क्वायर फीट में बन रहा प्रधानमंत्री का सभास्थल 45 हजार करोड़ की देंगे सौगात

पूर्णिया/मलय झा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंद्रह सितंबर को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर लगातार तैयारी चल रही है इस दौरान शीशा बाड़ी स्थित मुख्य सभा स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां लगभग 9 लाख स्क्वायर फीट में विशाल हैंगर बनाया जा रहा है।‌ मुख्य मंच को लोहे के मोटे गाडर से बनाया जा रहा है। यह 60 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है। इसके अलावा पूरे सभास्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। फूल वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एस एस बी कैंप के शीशाबाड़ी स्थित मैदान में बन रहे सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीजीपी विनय कुमार, मंत्री लेसी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी के विधायक कृष्णा ऋषि, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीएम अंशुल कुमार, एसपी सिटी सेहरावत, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने एक समीक्षात्मक बैठक भी किया जिसमें कार्यक्रम के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विषय वार चर्चा हुई। सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। हर जगह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमंडल के चारों जिले अररिया, कटिहार, किशनगंज पूर्णिया सहित अन्य जिले से भी पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। शीशा बाड़ी में एक अस्थाई चेक पोस्ट बनाया गया है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सीमांचल को 45 हजार करोड़ की सौगात देने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के अलावा जोगबनी दानापुर वंदे भारत की सौगात देंगे। इसके अलावा कोसी मेंची लिंक परियोजना के अलावा अन्य कई योजनाओं का तोहफा भी देंगे। डिप्टी सीएम ने 14 सितंबर को पूरे नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में तेजी के साथ विकास हो रहा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट के चालू होने से पूर्णिया के अलावा लगभग डेढ़ दर्जन आसपास के जिले बंगाल नेपाल के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी विकास को गति दे रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि आनेवाले समय में पूर्णियां एयरपोर्ट को इंटरनेशनल दर्जा भी मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments