एक भी लाभूक को नही लौटाया जायगा वापस-डीएम
शेखपुरा/धीरज सिन्हा
शेखपुरा. जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंथमा में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से जमीन से जुड़ा दस्तावेज का काम तेजी से निपटाया जा रहा है. डीएम ने शिविर में आये लोगों को जानकारी देते हुए बताया है की किसी भी लाभूक को कम कागजात होने पर वापस नही लौटाया जाना है. अधिकारी को निर्देश देते हुए डीएम ने साफ कहा है की किसी भी कीमत पर अधिकारी कम कागजात होने पर किसी लाभूक को नही लौटाएंगे. डीएम ने कहा की जिले में जमीन से जुड़े 2 लाख 74 हजार लोगों का दस्तावेज सत्यापन किया जाना है जिसका 93% प्रतिशत काम शिविर के माध्यम से पुरा कर लिया गया है. गौरतलब हो की 16 सितंबर से आयोजित इस कार्यक्रम को 20 सितंबर तक किया जाना है. इस बीच तीन चरण में काम को किया जायगा अभी दूसरे चरण में जमीन से संबंधित कागजात शिविर के माध्यम से लिया जा रहा है. इसके बाद जरुरी कागजात जरूरत के हिसाब से लाभुकों से मांग किया जायगा. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है की पहले उन्हें कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब जिला प्रशासन और सरकार के सहयोग से जो शिविर आयोजित हो रहा है. उसका काम निपटाया जा रहा है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।